रायपुर। CG Weather update: मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के लिए अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया  है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई है। इन संभागों में हल्की बारिश होगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।

CG Weather update: मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग में भारी से अति भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र कमजोर पड़ गया है, जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि, कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। 

CG Weather update: मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि वहां अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। राजधानी समेत अन्य संभागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, लेकिन फिर भी मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा।

Previous articleGanja smuggling: कार से लैस जा रहे थे 50 किलो गांजा,   महिला सहित दो गिरफ्तार
Next articleIndependence Day: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर, अरूण साव बिलासपुर और विजय शर्मा बस्तर में करेंगे ध्वजारोहण 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here