रायपुर। CGBSE Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सूत्रों के मुताबिक, 7 मई 2025 को बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने परिणाम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब केवल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश का इंतजार है।
CGBSE Board Result 2025: 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों की नजर परिणाम परCGBSE के आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 519 की परीक्षा रद्द की गई। 16 नकल प्रकरणों और 40 जांच प्रकरणों के कारण लगभग 575 विद्यार्थियों के परिणाम रोके जा सकते हैं। वहीं, कक्षा 12वीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6,163 की परीक्षा रद्द हुई। 25 नकल प्रकरणों और 5 जांच प्रकरणों के चलते लगभग 6,200 विद्यार्थियों के परिणाम पर रोक लगने की संभावना है।
CGBSE Board Result 2025: परिणाम की घोषणा के साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों की चिंताएं कम होने की उम्मीद है। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को कॉलेज प्रवेश और विभिन्न कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी है। परिणाम में देरी होने पर अच्छे कॉलेजों में सीटें भर जाने और प्रवेश परीक्षाएं छूटने का डर था। यदि 7 मई को परिणाम घोषित होते हैं, तो यह चिंता काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।
CGBSE Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है। हेल्पलाइन नंबर 1800-233-4363 के जरिए परिणाम से जुड़े तनाव को कम करने, अभिभावकों के लिए उचित व्यवहार, तनाव प्रबंधन के उपाय और करियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह पहल विद्यार्थियों को सही करियर विकल्प चुनने और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने में सहायता प्रदान कर रही है।

