रायपुर। CGMSC SCAM: रिजेंट खरीदी घोटाला मामले में EOW ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के पांच अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया। इन पांच अधिकारियों में सीजीएमएससी के तत्कालीन महाप्रबंधक बसंत कौशिक के साथ डॉ. अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे शामिल है, जिन्हें आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया।


CGMSC SCAM: न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट ने सभी आरोपियों को पेश किया गया था। ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड का आवेदन दिया था। वहीं, कोर्ट ने 28 मार्च तक सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन में करोड़ों के घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ईओडब्लू ने दो आईएएस समेत सीजीएमएससी और हेल्थ विभाग के दर्जन भर अधिकारियों को तलब कर लंबी पूछताछ की थी। CGMSC के जिन अधिकारियों को कल रात गिरफ्तार किया गया है उनमें वसंत कौशिक, डॉ0 अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे शामिल हैं।

Previous articleGreat success : अम्बिकापुर के शुभम अग्रवाल SSC CGL में इंडिया टापर, विदेश मंत्रालय में मिली नियुक्ति
Next articleGovernor Ramen Deka: राज्यपाल रमेन डेका का 26 मार्च को सूरजपुर दौरा, तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here