रायपुर। Chaitanya Baghel arresting: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज मेरे बेटे को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है। पहले कवासी लखमा को टारगेट किया, देवेंद्र यादव को टारगेट किया और अब वे मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके… हम न डरेंगे, न झुकेंगे।
उल्लेखनीय है कि हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई का मामला विधानसभा में भूपेश बघेल ने उठाया। हसदेव अरण्य में अदानी समूह की कोयला खदानें हैं। कोयला उत्खनन के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई है, जिसका स्थानीय लोगों ने व्यापक विरोध तक प्रदर्शित किया है।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1946127186911695080?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1946127186911695080%7Ctwgr%5Ed0efeb6f1503e0d5644664bc4232297786c0c69b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftheruralpress.in%2F2025%2F07%2F18%2Ffirst-kawasi-lakhma-devendra-yadav-were-targeted-now-they-are-targeting-my-son-we-will-neither-be-afraid-nor-bow-down-bhupesh-baghel%2F

