रायपुर। Chaitanya Baghel: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश के सभी संभागों में 22 तारीख को ईडी और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, और आर्थिक नाकेबंदी का फैसला लिया गया है। राजीव भवन में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया।
Chaitanya Baghel: बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने की। इसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू,पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू और अन्य नेता शामिल हुए।
Chaitanya Baghel: बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी पर चर्चा हुई, और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा, पूरी पार्टी भूपेश बघेल परिवार के साथ हैं। बैठक में 22 तारीख को सभी संभाग मुख्यालय में पार्टी का बड़ा प्रदर्शन होगा। साथ ही आर्थिक नाकेबंदी भी की जाएगी।

