सूरजपुर।  Challenge Cup football:  खचाखच भरे मैदान और खिलाड़ियों के जबरदस्त जज़्बे के बीच चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2026 का फाइनल मुकाबला देवनगर में पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। रोमांचक महामुकाबले में कोल्ट्स क्लब देवनगर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्राइट स्टार क्लब विश्रामपुर को 1–0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

Challenge Cup football:   मैच की शुरुआत से ही कोल्ट्स क्लब देवनगर ने आक्रामक रणनीति अपनाई। पहले हाफ में शानदार तालमेल और तेज़ पासिंग का नतीजा गोल के रूप में सामने आया, जिससे टीम ने 1–0 की बढ़त बना ली। मध्यांतर तक यह बढ़त कायम रही और ब्राइट स्टार क्लब विश्रामपुर दबाव में दिखाई दी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने के भरपूर प्रयास किए, लेकिन कोल्ट्स क्लब देवनगर की मज़बूत डिफेंस और संतुलित खेल के आगे ब्राइट स्टार की एक न चली। पूरे मुकाबले के दौरान दर्शकों की तालियों और नारों से मैदान गूंजता रहा।

 Challenge Cup football: फाइनल मैच को देखने लगभग 5000 दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। संभाग स्तरीय इस प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की उभरती खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का सशक्त मंच मिला। समापन समारोह में विजेता टीम कोल्ट्स क्लब देवनगर को ₹31,000 नकद राशि एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता ब्राइट स्टार क्लब विश्रामपुर को ₹21,000 नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

Challenge Cup football:  फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमनगर विधायक  भूलन सिंह मरावी, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुकेश गर्ग, शशिनाथ तिवारी, दीपक गुप्ता, कपिल पाण्डेय, विजय राजवाड़े, कौशल सिंह, संत सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह, राजेश्वर तिवारी, संजू सोनी, अशोक यादव, सरपंच अक्षय सिंह, उपसरपंच विकास गुप्ता, बाबूलाल प्रजापति, दौलत प्रताप सिंह, हरि यादव, यशवंत पांडव, भूपेश सिंह, रवि शंकर पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय, करन सिंह, प्रेम यादव, निक्की बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Challenge Cup football:  मैच को सफल बनाने में रेफरी सुनील साहू, देवसाय, रोहित रावत, अनमोल तिग्गा, इक़बाल, लव कुमार, समर बघेल तथा डॉ. डी.के. प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समापन अवसर पर अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।

Previous articleCGMSC Scam : एमआरपी से तीन गुने दाम पर रिएजेंट की सप्लाई , डायसिस इंडिया का मार्केटिंग हेड मुंबई से गिरफ्तार
Next articleIPS Ramgopal Garg : थानों में QR सिस्टम से सीधे कर सकेंगे शिकायत, बिलासपुर रेंज के नए आईजी रामगोपाल गर्ग ने पदभार संभाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here