रायपुर ‌। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 3 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार को प्रदेश भर में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। आज रविवार को भी सुबह घने बादल छाए हुए है। अगले तीन दिनों तक आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। सरगुजा (Surguja) संभाग में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली है।
रायपुर (Raipur) मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार शाम से प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई है। इसके साथ कई जिलों में आंधी – तूफान भी देखने को मिला। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि जशपुर (Jashpur) में अंधी चलने की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही. बैकुंठपुर (Baikunthpur) में 80 किमी, बिलासपुर (Bilaspur) में 50 किमी, रायपुर और दुर्ग (Durg) संभागों में 50-60 किमी और बस्तर (Bastar) संभाग में 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से अंधी चली है। अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

Previous articleअलगाववादी संगठन वारिसे पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह गिरफ्तार
Next articleसुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना पाजिटिव, कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई टली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here