पटना। Cheating in love: बिहार के पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 22 साल की महिला ने सेल्फी लेने के बहाने अपने पति को पेड़ से बांध दिया और उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। वह पति को जान से मारना चाहती थी।

Cheating in love: हमले में घायल हुए पति को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के देवसरा गांव की है।

Cheating in love: प्यार दिखाकर पेड़ से बांध दिया

पीड़ित पति ने कहा कि शनिवार रात उसकी पत्नी छोटी उर्फ पारू ने उस पर बहुत प्यार दिखाया और सेल्फी लेने के बहाने पेड़ से बाध दिया। उसे पेड़ से बांधन के बाद भी पत्नी ने उस पर प्यार जताया। उसे लगा वह सच में उसे पसंद करने लगी है। इसके बाद छोटी वहां से चली गई। इसके बाद वह मिट्टी के तेल के साथ लौटी और उस पर छिड़ककर आग लगा दी।

Cheating in love: आग लगने पर शंभू चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी आए औऱ रस्सी खोलकर उसकी जान बचाई। शंभू को फौरन मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं शंभू को बचाने में दो और लोग भी झुलस गए।

Cheating in love: हैरान करने वाला कारण

दोनों की एक साल पहले शादी हुई थी। महिला सुंदर और तेज है जबकि पति सुस्त है और हकलाता है। वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी। शादी के बाद से ही पत्नी ससुराल में हंगामा करती रहती थी। कुछ दिनों पहले ही उसने अपने पति को दिल्ली से घऱ बुलाया था।

Cheating in love: पीड़ित पति शंभू कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी पत्नी छोटी कुमारी ने हकलाने की बीमारी के कारण उसे मारने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, शंभू दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड के रूप में काम करता था और हाल ही में अपनी पत्नी के बुलावे पर गांव लौटा था।

Cheating in love: साहेबगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित ने इस संबंध में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Previous articleNEET Result 2023 : नीट रिजल्ट जारी, प्रबंजन और बोरा वरुण ने किया टॉप, एक क्लिक पर देखें टॉपर लिस्ट और कटऑफ
Next articleDeputy Commissioner Commissioner of Central GST arrested taking 7 lakh bribe: सेंट्रल GST का डिप्टी कमिश्नर 7 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here