रायपुर । विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज मतदाताओं का आंकड़ा जारी किया। राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कांगाले ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि राज्‍य में कुल वोटरों की संख्‍या बढ़कर 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430 हो गई है।

आज छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग शाम को आयोजित प्रेसवार्ता में सीईओ कंगाले ने बताया कि राज्‍य की अनुमानित जनसंख्‍या 3 करोड़ 03 तीन लाख 80 हजार है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अंतिम प्रकाशन इस वर्ष 5 जनवरी को किया गया था। तब 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार नौ वोटर थे। इनमें 97 लाख 26 हजार 783 पुरुष और 97 लाख 26 हजार 415 महिला व 811 तृतीय लिंग के थे। 2 अगस्‍त की स्थिति में यह संख्‍या बढ़कर 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430 पहुंच गई है। इसमें पुरुष वोटरों की संख्‍या 98 लाख 6 हजार 906, महिला वोटरों की संख्‍या 98 लाख 32 हजार 757 और तृतीय लिंग के वोटरों की संख्‍या 767 हो गई है।

एक लाख युवा वोटर बढ़े


सीईओ कंगाले ने बताया कि जनवरी 2023 में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 9 हजार 464 थी, जो अब बढ़कर 4 लाख 25 हजार 698 हो गई है । वहीं, वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्‍या 2 लाख 2 हजार 740 है। इनकी उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक है।

Previous articleशिक्षकों की पोस्टिंग में घोटाला, तीन संयुक्त संचालक सहित 10 अधिकारी निलंबित
Next articleWeather forecast : प्रदेश में अगले 36 घंटों में होगी भारी से अति भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here