रायपुर। Chhattisgarh Assembly Elections Code of conduct: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 4 अक्टूबर के बाद लग सकती है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसी हिसाब से तैयारी शुरू की है।
नवंबर में चुनाव की तैयारी के हिसाब से प्रदेशभर की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को कर दिया जाएगा। 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। इसी के आधार पर विधानसभा चुनाव होंगे। और 4 अक्टूबर के बाद कभी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता को लागू किया जा सकता है।

