रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो गया है। 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। विधायकों की सहमति के बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। पहले 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होने वाली थी और शपथ ग्रहण 13 दिसंबर को होने की बात बताई जा रही थी। अब शपथ ग्रहण 11 दिसंबर को हो सकता है। 

मुख्यमंत्री पद के लिए जो नाम चर्चा में हैं, उनमें डा. रमन सिंह का नाम तो हैं ही, इनके अलावा विष्णुदेव साय और श्रीमती रेणुका सिंह का नाम भी है।  रामविचार नेताम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और ओपी चौधरी के नाम की भी  चर्चा थी। आज शाम दिल्ली के सूत्रों से जो जानकारी आई , उसके अनुसार मुख्यमंत्री  का नाम फाइनल कर लिया गया है , जिसकी घोषणा रविवार मध्यान्ह 12 बुलाई गई विधायक दल की बैठक में की जाएगी। 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद समझा जा रहा था कि अगले ही कुछ दिनों में नई सरकार काम संभाल लेगी, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होने में ही कई दिन लग गए। रविवार को दोपहर बाद नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।

Previous articleनवाचार व प्रौद्योगिकी के इस युग में महिला-पुरूष में भेद नहीं-डा. मिश्रा
Next articleकेंद्रीय पर्यवेक्षक सर्वानंद सोनवाल और अर्जुन मुंडा ठाकरे परिसर पहुंचे, थोड़ी देर में  विधायक दल की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here