बलरामपुर। Chhattisgarh excise: छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री मिली, जिसमें स्प्रीट, दारू की शीशियां, अलग-अलग ब्रांड के रेपर, बारकोड, हॉलमार्क स्टीकर आदि बरामद किए गए । इस मामले में एक आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

Chhattisgarh excise: पुलिस को सूचना मिली थी कि रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। जांच में पता चला कि, गिरफ्तार आरोपी पहले शराब दुकान में काम कर चुका है, जिससे उसे शराब निर्माण और ब्रांडिंग की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर उसने नकली शराब बनाने और उसे बाजार में खपाने का गोरखधंधा शुरू कर दिया था। नकली शराब छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई इलाकों में सप्लाई की जा रही थी।

Previous articleRaipur airport : रायपुर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिलाने सांसद बृजमोहन अग्रवाल का केंद्रीय मंत्री को  पत्र
Next articleCG weather: उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम बिगड़ा, आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here