रायपुर। Chhattisgarh News: जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा से लौटे सीएम विष्णदेव साय का भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। वहीं विष्णुदेव साय ने अपनी यात्रा को लेकर रायपुर लौटने के बाद मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया जापान दौरे से भारत में अगले दस वर्षों में लगभग छह लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इस निवेश से देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी साथ ही छत्तीसगढ़ जैसे औद्योगिक रूप से उभरते राज्यों को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदृष्टि और नेतृत्व लगातार हमें मार्गदर्शन और प्रेरणा दे रहे हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का पवेलियन लगाया गया, जिसे 24 अगस्त से 30 अगस्त तक हर दिन 30 हजार से अधिक लोगों ने देखा।

इस पवेलियन के माध्यम से राज्य की नई औद्योगिक नीति की जानकारी दी गई, सिरपुर के माध्यम से बौद्ध धर्म से प्रदेश के ऐतिहासिक जुड़ाव को प्रस्तुत किया गया और ढोकरा कला, कोसा जैसे छत्तीसगढ़ के अनूठे हस्तशिल्प भी प्रदर्शित किये गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया की इस यात्रा ने छत्तीसगढ़ के लिए नए निवेश और औद्योगिक विकास के अवसर खोले हैं, और आने वाले समय में इन प्रयासों का लाभ राज्य की जनता को सीधे मिलेगा।

Previous articleBilaspur News: डीजे संचालकों ने डिप्टी सीएम का बंगला घेरा, पुलिसिया कार्रवाई का विरोध, एसएसपी की समझाइश पर माने
Next articleCG News: अवैध शराब की बड़ी कार्रवाई का डर दिखाकर 50 हजार की रिश्वत लेते आबकारी उपनिरीक्षक गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here