कोंडागांव। Chhattisgarh News : जिले के फरसगांव जनपद पंचायत की सदस्य रैयमती कोर्राम 45 वर्ष के अचानक लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 9 जुलाई को इलाज के लिए घर से निकली रैयमती पिछले आठ दिनों से लापता है और उसका फोन स्विच्ड ऑफ होने के कारण परिजनों का चिंता बढ़ गई है। परिजनों की शिकायत पर फरसगांव पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Chhattisgarh News : पुलिस और परिजनों के अनुसार, फरसगांव जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 की जनप्रतिनिधि रैयमती कोर्राम 9 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। कुछ देर बाद उसने अपने पति को फोन कर बताया कि वह कोंडागांव के जिला अस्पताल में इलाज के लिए जा रही है। इसके बाद से उसका फोन स्विच्ड ऑफ है और वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने जिला अस्पताल और सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन रैयमती का कोई सुराग नहीं मिला। परेशान होकर रैयमती के पति ने 17 जुलाई को फरसगांव थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

Chhattisgarh News : शिकायत में रैयमती के पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने घटना वाले दिन लाल रंग की साड़ी पहनी थी। उनके पास एक बैग में कपड़े थे, और उन्होंने गले में सोने का मंगलसूत्र, कानों में सोने के टॉप्स, और नाक में सोने की फूली पहनी थी। रैयमती का रंग सांवला है, कद करीब 5 फीट है और वह हिंदी, हल्बी, और छत्तीसगढ़ी भाषा बोलती हैं।

Previous articleACB raids: ट्रांसफर रूकवाने दो लाख और ऋण पुस्तिका से नाम हटाने 20 हजार की रिश्वत लेते शिक्षक, पटवारी गिरफ्तार
Next articleBhupesh’s son in ED custody: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में, कांग्रेस विधायकों ने किया सदन की कार्रवाई का बहिष्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here