• पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने केन्द्रीय जीएसटी आयुक्त को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
रायपुर। Chhattisgarh suffers a big blow: भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ में कंज्यूमर डीजल पंपों में हो रही प्रत्येक वर्ष 10 हजार करोड़ की वैट टैक्स की चोरी पर सरकार और उसके अधिकारियों का ध्यान दिलाया है। उनका कहना है कि इसे रोककर जनता को कम कीमत में डीजल उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कार्रवाई के लिए प्रमुख आयुक्त केन्द्रीय जी.एस.टी.को भी पत्र लिखा है।
Chhattisgarh suffers a big blow: छत्तीसगढ़ में डीजल पर 26 प्रतिशत का वैट टैक्स लिये जाने का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है जबकि उत्तरप्रदेश में वेट टैक्स 17 प्रतिशत ही है। दोनों राज्यों में टैक्स के इस अंतर का लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ स्थित कंज्यूमर डीजल पम्प मालिकों द्वारा उत्तरप्रदेश (मुगलसराय) डिपो से सस्ता डीजल खरीदकर बेचा जा रहा है। इससे छत्तीसगढ़ को करोड़ों के वैट टैक्स का नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ को कोई वैट टैक्स प्राप्त नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में करीब 50-60 कंज्यूमर डीजल पंप उत्तरप्रदेश के मुगलसराय डिपो से डीजल खरीदकर छत्तीसगढ़ में लगने वाले वैट टैक्स की चोरी कर रहे हैं जो सालाना 10 हजार करोड़ की की है।

Chhattisgarh suffers a big blow: आंकड़े के मुताबिक करीब ढाई लाख लीटर डीजल प्रतिदिन कज्यूमर डीजल पम्पों में आया रहा है। इस तरह करीब 200 करोड़ रूपये प्रतिमाह के हिसाब से वैट टैक्स का नुकसान छत्तीसगढ़ को हो रहा है। तीनों तेल कंपनियां इंण्डियन ऑयल, भारत पेण्ट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेण्ट्रोलियम के डिपो छत्तीसगढ़ में है। तेल कंपनियां छत्तीसगढ़ में टैक्स की चोरी करने की नीयत से जानबूझकर उत्तर प्रदेश के मुगलसराय डिपो से छत्तीसगढ़ के कंज्यूमर डीजल पम्पों को सप्लाई कर रही हैं, जो कि एक जांच का विषय है।
Chhattisgarh suffers a big blow: श्री कंवर ने कहा है कि बहुत बड़े पैमाने पर वेट टैक्स की चोरी की गई है, जिसकी गणना करने से अनुमानित 10 (दस) हजार करोड़ से अधिक की वेट टैक्स की चोरी हुई है (इंडियन ऑयल द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी दी गई है कि 1 अप्रैल 2023 से 31 जनवरी 2024 के मध्य मुगलसराय डिपो से 30343 मीट्रिक टन डीजल छत्तीसगढ़ स्थित कंज्यूमर डीजल पम्पों को सप्लाई किया गया है। उक्त जानकारी केवल एक ऑयल कम्पनी की है। 4-5 वर्ष में तीनों ऑयल कम्पनियों की जानकारी आने पर बहुत बड़ी टैक्स चोरी का मामला सामने आयेगा।
Chhattisgarh suffers a big blow: श्री कंवर ने छत्तीसगढ़ राज्य को समृद्ध बनाने हेतु एवं राज्य के वित्तीय संकट को दूर करने के लिए वित्तीय बचत रखते हुए उत्तरप्रदेश राज्य की ही तरह छत्तीसगढ़ में भी डीजल पर वैट टैक्स को 26 प्रतिशत से घटाकर 17 प्रतिशत किये जाने पय विचार करना चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य को 200 करोड़ रूपये से अधिक प्रतिमाह वित्तीय लाभ होगा एवं जनता को कम दर पर डीजल की प्राप्ति होगी। उक्त पत्र पर संज्ञान लेते हुए डॉ. बी.एन संदीप संयुक्त आयुक्त जी.एस.टी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर ने संयुक्त आयुक्त (प्रव.) राज्य कर आयुक्त वाणिज्यकर विभाग जीएसटी भवन नवा रायपुर को प्रेषित किया गया है पत्र को प्रधान आयुक्त केंद्रीय वास्तु एवं सेवाकर रायपुर आयुक्तालय के अनुमोदन से जारी किया गया है।

