नई दिल्ली। China-Türkiye’s X account block : भारत ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ, अखबार ग्लोबल टाइम्स और तुर्की के प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के अकाउंट्स को प्रतिबंधित कर दिया है। इन पर देश-विरोधी फर्जी खबरें फैलाने और पाकिस्तानी प्रचार को बढ़ावा देने का आरोप है।

China-Türkiye’s X account block:   यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा की, दावा करते हुए कि यह तिब्बत का हिस्सा है। भारत ने बुधवार को इस कदम को ‘बेतुका’ और ‘निरर्थक’ बताकर खारिज किया। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा, और ऐसे प्रयास इस वास्तविकता को नहीं बदल सकते।

China-Türkiye’s X account block:  प्रतिबंध का कारण भारत ने यह कदम दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया। शिन्हुआ और ग्लोबल टाइम्स पर पाकिस्तानी दुष्प्रचार और अपुष्ट सूचनाएं फैलाने का आरोप है। यह कार्रवाई भारत-पाक तनाव और चीन के अरुणाचल पर दावे के बीच सूचना युद्ध को नियंत्रित करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

China-Türkiye’s X account block: भारतीय दूतावास की चेतावनी इससे पहले, चीन में भारतीय दूतावास ने स्थानीय मीडिया को सोशल मीडिया पर फर्जी और अपुष्ट सूचनाएं साझा करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। दूतावास ने कहा था कि बिना स्रोत पुष्टि के ऐसी जानकारी साझा करना पत्रकारिता की नैतिकता पर सवाल उठाता है और जिम्मेदारी की कमी दर्शाता है।

Previous articleCabinet Meeting : छत्तीसगढ़ में कला, उद्योग और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, शुरू होगा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान
Next articleDisputed remarks: कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी के लिए हाईकोर्ट ने दिए मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here