• स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर मिली मंजूरी
एमसीबी। Chirmiri water crisis: चिरमिरीवासियों को पीने के पानी की समस्या का जल्दी ही स्थाई समाधान हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत राज्य शासन ने चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में पेयजल परियोजना के लिए 185 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
Chirmiri water crisis: यह परियोजना लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे सैकड़ों परिवारों के लिए राहत लेकर आएगी। पानी की अनियमित आपूर्ति और गंदे पानी की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों को अब नियमित और स्वच्छ जल मिल सकेगा । स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री और शहरी प्रशासन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना चिरमिरी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
Chirmiri water crisis: उन्होंने कहा कि चिरमिरी में साफ़ और शुद्ध जल की उपलब्धता नगरवासियों के लिए न केवल प्यास बुझाएगा बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होगा, जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल के लिए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त किया है और कहा कि वर्षों बाद क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है।

Previous articleBJP Training Camp: भाजपा प्रशिक्षण शिविर में सांसद – विधायकों को सीख, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें
Next articleLord Buddha statue unveiled:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा – छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here