• लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह
• स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ
• स्वच्छता दीदीयों को किया सम्मानित, स्वच्छता की दिलाई शपथ
सूरजपुर।Cleanliness is service campaign: जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक भूलन सिंह मरावी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिले को स्वच्छ रखने वाली स्वच्छता दीदीयों, सफाई मित्रों को विधायक ने सम्मानित किया। मानव सेवा दल को स्वच्छता चैंपियन पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया व स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Cleanliness is service campaign: इस अवसर पर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि अपने घर को स्वच्छ रखने से ही देश स्वच्छ बनेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री के इस अभियान से न केवल शहरों में बल्कि गांवों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता था परंतु अब ग्रामीण लोग भी स्वच्छता को प्राथमिकता देने लगे हैं। शौचालय के उपयोग और स्वच्छता को अपनाने से गांवों में स्वास्थ्य समस्याएं भी कम हुई हैं। शौचालयों का निर्माण और कचरे के सही प्रबंधन जैसी योजनाएं एक सकारात्मक बदलाव है, जो स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है। उन्होंने “एक पेंड मां के नाम“ अभियान पर पौधरोपण को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ावा देने को एक बेहतर कदम बताया।
Cleanliness is service campaign: प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुन्तला पोर्ते ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस अभियान का उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वच्छता के साथ बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराते हुए बेहतर जीवन उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री ने इस मिशन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई है और इसे एक जन आंदोलन का रूप दिया है, जिससे देश के हर कोने में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि स्वच्छता जीवन में बेहद आवश्यक है। स्वच्छ मन और स्वच्छ तन से जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है। उन्होंने बताया कि किस तरीके से निरंतर पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है ऐसे में स्वच्छता अभियान को दृढ़ता से लागू करना बेहद आवश्यक है।
स्वच्छता व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है- कलेक्टर
Cleanliness is service campaign: कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक बदलाव आया है। स्वच्छता अभियान केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनता है। स्वच्छता हमारे जीवन जीने की गुणवत्ता को भी बढ़ाता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से भाग लें और अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में योगदान दें।
स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाएं
Cleanliness is service campaign: इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक भूलन सिंह मरावी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शपथ में स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। इस शपथ के माध्यम से उन्होंने समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्कूली तथा कालेज के विद्यार्थी तथा आमजन उपस्थित थे।

