• सूरजपुर, कोरिया व मनेन्द्रगढ़ जिलों की समीक्षा बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सेवाओं के क्षेत्र में बेहतर करने पर जोर
सूरजपुर। CM Vishnu Dev Sai: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिला मुख्यालय में सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों, योजनाओं के क्रियान्वयन, निर्माण कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी प्राथमिक सेवाओं की समीक्षा की।
CM Vishnu Dev Sai: मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर-एसपी फील्ड में अधिक भ्रमण करें, जिससे प्रशासनिक कसावट और पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
CM Vishnu Dev Sai: मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने, अक्रियाशील हैंडपंपों की मरम्मत और आवश्यकता अनुसार पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु में संभावित बीमारियों से निपटने ब्लीचिंग, क्लोरीन, दवाओं की उपलब्धता और अस्पतालों की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।
CM Vishnu Dev Sai: उन्होंने डिजिटल बैंकिंग सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने, रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बनाने और ग्रामीण बस परिवहन सेवा को सुदूर अंचलों तक बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा परिणाम में गिरावट पर नाराज़गी जताते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात कही।
CM Vishnu Dev Sai: फसल चक्र परिवर्तन को बढ़ावा देते हुए उन्होंने किसानों को धान के अलावा अन्य लाभकारी फसलों और हर्बल पौधों की खेती के लिए प्रेरित करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने, मेशन-श्रमिकों को प्रशिक्षित करने और शिकायत मिलने पर आवास मित्रों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
CM Vishnu Dev Sai: मुख्यमंत्री ने बंदोबस्त त्रुटियों के समाधान हेतु शिविर आयोजित करने, सिकलसेल स्क्रीनिंग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, आयुष्मान कार्ड वितरण, सड़क अधोसंरचना, लोक सेवा गारंटी सहित अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।
CM Vishnu Dev Sai: बैठक में प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंदुमणि पैकरा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रभारी सचिव भुवनेश यादव,बासव राजू, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक झा, सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन, एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

