fourthline desk । कोयला कर्मियों की अगले दो माह में बल्ले-बल्ले होने वाली है।कोल इंडिया के कर्मचारियों को राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11 के तहत 23 महीने का बकाया एरियर सितंबर में मिलेगा। अक्टूबर में बोनस का भुगतान किया जाएगा। एरियर मद में कोयला कर्मियों को दो लाख रुपए से सात लाख रुपए तक मिलेंगे, वहीं बोनस मद में कम से कम 80 हजार रुपए भुगतान तय माना जा रहा है।

एरियर का भुगतान सितंबर माह के पहले सप्ताह में ही वेतन के साथ किया जाएगा। बोनस का भुगतान दुर्गा पूजा के ठीक पहले होगा। कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (एमपी एंड आईआर) ने पहले ही सभी अनुषंगी कंपनियों को एरियर भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। अब एरियर शीट को ईआरपी पर डाउनलोड भी कर दिया गया है।

इस रह भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 23 माह के एरियर का एकमुश्त भुगतान होगा। बोनस के मुद्दे पर अक्तूबर में वार्ता होने की उम्मीद है। वर्ष 2022 में कोयला कर्मचारियों को 76,500 रुपए बोनस (परफार्मेंस लिंक रिवार्ड) मिला था। इस बार कम से कम 80 हजार रुपए बोनस मिलने की उम्मीद की जा रही है।

एरियर और बोनस से लगभग देशभर के 2.38 लाख कोयला कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सबसे ज्यादा लगभग 80 हजार कोयला कर्मचारी झारखंड में हैं।

Previous articlecoaching stress: कोटा में दो छात्रों ने की आत्महत्या , इस साल 24 ने दी जान
Next articleपीएम के रोजगार सृजन प्रतिबद्धता को पूरा रोजगार मेला एक ऐतिहासिक कदम- रेणुका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here