बिलासपुर ( Fourthline) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यों पर अपना लेवल लगा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काम कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में चावल ,जमीन कोयले शराब सहित लगातार घोटाले हो रहे हैं। अब इस सरकार को घर बिठाने का समय आ गया है ।
श्री नड्डा ने यहां रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में चुनावी बिगुल फूंका और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में लगातार विकास हो रहा है इसलिए कांग्रेस को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा पीएम मोदी की उपलब्धियों को देखें तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है । 9 साल में सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर पर 18 लाख करोड़ खर्च किए गए । पहले 1 दिन में 5 किलोमीटर के एनएच बनती थी, आज 14 किलोमीटर बन रही है । पहले रेल पटरी 1 दिन में 12 किलोमीटर बिछती थी आज 29 किलोमीटर बिछ रही ही है । सड़कें बनाकर सैकड़ों गांव को जोड़ दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव् ने कहा कि कांग्रेस ने 36 वादे किये और पूरे नही किये।जनता को खूब ठगा। आधे घंटे की सभा में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धर्म कौशिक, मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, हर्षिता पांडे, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर उपस्थित थे ।

