कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय भी आरोपी
रायपुर। कोयला घोटाला मामले में ईडी ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चार्जशीट पेश की। इसमें निलंबित IAS रानू के अलावा 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय भी शामिल हैं। 280 पेज की शिकायत के साथ ही 5456 पेज के दस्तावेज अदालत में जमा किए गए हैं।

चार्जशीट में रानू साहू, निखिल चंद्राकर के अलावा विनोद तिवारी, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, आरपी सिंह, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी, मनीष उपाध्याय, नारायण साहू आरोपी बनाए गए हैं। नारायण साहू और पीयूष साहू दोनों ही सूर्यकांत तिवारी के कर्मचारी रहे हैं।

कोल घोटाले में ईडी ने निलंबित आईएएस रानू साहू के अलावा IAS समीर विश्नोई, संयुक्त संचालक माइनिंग एसएस नाग और कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इस घोटाले में दो कांग्रेस विधायकों का नाम भी सामने आया है।

ED का दावा है कि यह कोल घोटाला अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर की। इधर शुक्रवार को ही बिलासपुर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। ED ने कोल मामले की जांच CBI से करवाने की मांग रखी है। पिटिशन पर एक हफ्ते बाद सुनवाई होगी। ED ने CBI जांच की मांग को लेकर पिटिशन दायर की है। शराब घोटाला मामले में भी इसी तरह हाईकोर्ट से CBI जांच कराने की मांग की गई थी।

Previous articleछत्तीसगढ़ विधानसभा की बेलतरा सीट से रविन्द्र सिंह ने की दावेदारी
Next articleअपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें और आमजन तक समस्याओं के निदान की बात पहुंचाएं – हरिशंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here