बिलासपुर। Commission in creda: क्रेडा के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी पर तीन फीसदी कमीशन के लिए दबाव बनाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने शिकायत को गंभीरता से लिया है, और ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है।
क्रेड़ा के चेयरमेन भूपेंद्र सवन्नी पर वेंडरों ने 3 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है।

Commission in creda: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को क्रेडा के वेंडर सुरेश कुमार समेत कई अन्य वेंडरों की ओर से बताया गया है कि हम सभी क्रेडा में विगत कई सालों से वेंडर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। विभाग की ओर से समय समय पर जो टेंडर जारी होता है उस टेंडर में हम भाग लेते हैं और हमें विभाग द्वारा कार्य आबंटित किया जाता है। हम क्रेडा के विभिन्न परियोजनाओं के तहत फील्ड में जाकर कार्य करते हैं और सोलर सिस्टम लगाते हैं। वेंडरों ने अपनी शिकायत में कहा है कि जहां एक तरफ प्रदेश में सुशासन का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ सुशासन पर ग्रहण लगाने के लिए क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी द्वारा कुछ दिनों से परेशान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जितने का कार्य पूर्व में उनके पदभार ग्रहण के पहले आबंटित हुआ है और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका 3 फीसदी कमीशन देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

Commission in creda: शिकायत में बताया गया है कि श्री सवन्नी यह दबाव क्रेडा कार्यालय में पदस्थ अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से बना रहे है। नहीं देने पर किसी भी कारण का उल्लेख कर या कार्यों की जांच करा कर नोटिस दिलवाने और ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही है। लगातार हमें प्रताडि़त किया जा रहा है जिससे हम सब बहुत परेशान हैं। सुरेश कुमार ने यह भी कहा कि पूर्व हाउसिंग बोर्ड का कार्यकाल भी विवादों भरा रहा है। इन पर हाउसिंग बोर्ड की भविष्य निधि और पेंशन के 132 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के साथ ही शासकीय धन से क्रय की गई छोटी छोटी वस्तुओं को गायब करने का आरोप लगा है, जिसकी लिखित शिकायत भी हुई थी पर वो शिकायत भी फाइलों में ही दबकर रह गई। शिकायत में एक दर्जन वैंडरों के हस्ताक्षर हैं। इस शिकायत पर सीएम सचिवालय के अवर सचिव अरविंद कुमार खोब्रागड़े ने ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है।

देखें शिकायत और सचिवालय का पत्र –

Previous articleCG Crime : कर्मचारियों के पीएफ खातों से 12 लाख का गबन, कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल गिरफ्तार
Next articleBJP organisation : बिलासपुर ग्रामीण भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित, मोहित जायसवाल बने जिलाध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here