रायपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आज गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह’ किया। कांग्रेस हर राज्य की राजधानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस ने यह मौन सत्याग्रह किया। कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी कीअयोग्यता को लेकर बीजेपी पर प्रहार किया। कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के सवालों से बचने के लिए भाजपा ने यह चाल चली। सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नई तरकीबें ढूंढ़ रही,क्योंकि वह सच सुनने से घबराती है।
सत्याग्रह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री जय सिंह अग्रवाल, मंत्री शिव डहरिया,सहित कई मंत्री और विधायक मौन सत्याग्रह में शामिल थे ।
पिछड़ा वर्ग के ज़ख्मों पर नमक छिड़क रही कांग्रेस -अरूण साव
कांग्रेस के सत्याग्रह पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने पिछड़े वर्ग को गाली दी ,उसका उपहास उड़ाया अपमान किया, न्यायालय ने जिसे ना सिर्फ दोषी ठहराया बल्कि सजा भी दी एवं दोबारा याचिका लगाने पर भी उसे रद्द किया ऐसे व्यक्ति के लिए मौन धारण कर प्रदर्शन करना व उसे सत्याग्रह का नाम देना पिछड़े वर्ग के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा कृत्य है कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग के लोग इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे।

