बिलासपुर । डीजीपी के कोटे से आरक्षक की नौकरी लगाने का झांसा देकर 21 बेरोजगार युवकों से करोड़ो की ठगी करने के जुर्म में आईजी आफिस में पदस्थ एक आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल पंकज शुक्ला ने 21 बेरोजगार युवकों से 1 करोड़ 13 लाख की ठगी की थी। वह अपनी पहुंच का हवाला देकर युवकों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर शिकार बनाता था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार था। सिविल लाइन पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत कार्रवाई कर रही है।
पुलिस लाइन में रहने वाला आरोपी कांस्टेबल पंकज शुक्ला आईजी ऑफिस में पदस्थ था। इस दौरान उसने डीजीपी कोटे से आरक्षक की नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी कर ली। कुछ लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र भी बांट दिया। पीड़ितों को पैसा लौटाने का आश्वासन देकर टालमटोल करता रहा। इसके बाद पैसा वापस नहीं होने पर पीड़ितों ने मामले की रिपोर्ट 10 अगस्त 2023 को सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी।

