रायपुर। Contract workers of municipal bodies on strike:   प्रदेशभर में नगरीय निकायों के करीब 20,000 कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के कारण  सफाई , पानी टैंकर सप्लाई , बिजली सेवा और उद्यान विभाग की सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।कर्मचारी ठेका प्रथा को समाप्त करने, सीधे वेतन भुगतान और 4000 रुपए श्रम सम्मान राशि की मांग कर रहे हैं।

Contract workers of municipal bodies on strike:  यह हड़ताल प्लेसमेंट (ठेकेदार) के जरिए काम कर रहे कर्मचारियों ने शुरू की है। हड़ताल के कारण  सफाई व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है, जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर के कचरा गाड़ियों के ड्राइवर सुबह काम पर जाने की बजाय सीधे टिकरापारा थाने पहुंचकर हड़ताल पर बैठ गए।कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, हड़ताल जारी रहेगी। 

Previous articleFiring in Golden temple: स्वर्ण मंदिर में गोली चली, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल  बाल-बाल बचे
Next articleRoad accident: रफ्तार का कहर, पिकअप से भिड़ी कार, 3 की मौत, दो की हालत गंभीर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here