सूरजपुर। Co-oprarve inspector arrest taking Bribe: जिले के उपाआयुक्त सहकारिता कार्यालय में सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रार्थी से लेखपाल के पद पर नियुक्ति करने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत से कर दी।
Co-oprarve inspector arrest taking Bribe: शिकायत की जाचं के बाद ट्रैप बिछाकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इससे एक दिन पहले जिले में ACB ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसील के बाबू लोखन राम को गिरफ्तार किया था। बाबू लोखन राम ने क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। सूरजपुर जिले में 24 घंटे में एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई है।










