नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पैर पसारते दिख रहा है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए है। वहीं चार मरीजों की मौत हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है।

देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) है।

देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में केरल में दो तथा राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Previous articleविधायक भूलन सिंह मरावी के  कड़े तेवर, अधिकारियों से कहा – काम करने का पुराना ढर्रा बदलें 
Next articleमंत्री पद की शपथ लेकर लौटीं लक्ष्मी राजवाड़े का गृह जिले में भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here