रायपुर। रिंग रोड नंबर 3 से लगे सफायर ग्रीन फेज-2 कॉलोनी में रविवार देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बड़े भाई के शराब पीने की आदतों से परेशान उसका छोटा भाई समझा रहा था, तभी बड़े भाई ने गोली मार दी। गोली सीधे सिर पर लगी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया और रास्ते से मां को फोन किया। फोन कर अपनी मां को बताया कि उसने छोटे को मार दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक के आरोपी पीयूष झा करोड़पति बिजनेसमैन है। दोनों भाई साथ में ही रहते थे। दोनों ड्रोन बनाने की कंपनी चलाते थे। उनकी मां कैपिटल होम कॉलोनी में रहती है। बीती रात दोनों में झगड़ा हुआ। इस दौरान पराग ने अपने बड़े भाई पीयूष को शराब पीने से मना किया। छोटे भाई की नसीहत बड़े भाई को नागवार लगी और पीयूष ने आलमारी से लाइसेंसी पिस्टल निकाली और तीन गोलियां छोटे भाई पर चला दी। पराग की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पीयूष ने मां को वीडियो कॉल कर लाश दिखाई और वहां से भाग गया। मां ने पुलिस को फोन किया। कुछ ही घंटों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

