नई दिल्ली। DA will increase:  इस त्योहारी सीजन केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा राहत देने जा रही है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में सरकार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इससे 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा।

DA will increase:   महंगाई भत्ता जुलाई 2025 से लागू होगा, लेकिन बकाया तीन महीने का भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किया जा सकता है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का डीए 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। डीए का कैलकुलेशन CPI-IW (Consumer Price Index – Industrial Workers) के 12 महीनों के औसत पर आधारित होता है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW का औसत 143.6 रहा है, जिसके आधार पर 3% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। बेसिक सैलरी ₹50,000  वालों को अभी DA: ₹27,500 (55%) मिलता है। लेकिन, लागू होने के बाद DA ₹29,000 (58%) के करीब मिलेगा। जिसमें 1500 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी। वहीं, जिनको बेसिक पेंशन 30 हजार के करीब मिलता है। उन्हें वर्तमान में DR ₹16,500 के करीब प्राप्त होता है। नया DR ₹17,400 के करीब मिलेगा। जिसमें 900 प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी।

DA will increase:  यह सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम DA संशोधन होगा, क्योंकि इसकी वैधता 31 दिसंबर 2025 तक ही है। केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग की घोषणा पहले ही कर चुकी है, हालांकि अभी तक आयोग की टीओआर (Terms of Reference), अध्यक्ष और सदस्य तय नहीं हुए हैं। 2024 में केंद्र सरकार ने 6 अक्टूबर को त्योहारों से पहले DA में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इस बार दिवाली 20-21 अक्टूबर को पड़ रही है, ऐसे में संभावना है कि इस बार भी सरकार अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स (Employees and pensioners) दोनों के लिए दिवाली से पहले बोनस जैसी राहत लेकर आ सकती है।

Previous articleCG High Court: हाईकोर्ट में सरकार का तर्क मंजूर, पदोन्नति कर्मचारियों का मौलिक अधिकार नहीं , याचिकाएं खारिज
Next articleDMF scam: डीएमएफ घोटाले में ईडी की छापेमारी में 4 करोड़ नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here