नागपुर। Daughter-in-law gave a contract to kill her father-in-law: महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने  300 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए अपने ही ससुर की सुपारी देकर हत्या करा दी। इस कृत्य को पहले तो हादसा दिखने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया। बहू के सरकारी अधिकारी होने की बात भी सामने आई है।

Daughter-in-law gave a contract to kill her father-in-law: बीते 22 मई को नागपुर के मानेवाडा परिसर के पास पुरुषोत्तम पुट्टेवार (82 वर्ष) को एक कार ने टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस को हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने इसकी हत्या के एंगल से जांच शुरू की तो पूरा मामला परत दर परत खुल गया। 

Daughter-in-law gave a contract to kill her father-in-law: पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कार ड्राइवर नीरज निमजे और सचिन धार्मिक से पूछताछ की। पहले तो वो बात घुमाते रहे पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अर्चना पुट्टेवार से पैसे लेकर उनके ससुर को कार से टक्कर मारी थी। इसके लिए उन्होंने डेढ़ लाख में पुरानी कार खरीदी थी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन आरोपियों  को गिरफ्तार कर लिया है।

Daughter-in-law gave a contract to kill her father-in-law: इस पूरे मामले को लेकर नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने पत्रकारों को बताया कि यह मामला हाईप्रोफाईल है। नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया  है। जल्द ही पुलिस इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और इस सुपारी किलिंग की गुत्थी सुलझा लेगी। इस घटना से जुड़े कई और चेहरे बेनकाब होने अभी बाकी हैं। 

Previous articleA woman lost her life in exorcism:  झाड़-फूंक के लिए मजार में रात रूकना थी चाहती पत्नी, पति ने चाकू से गला रेतकर मार डाला 
Next articleUproar in the country over NEET results: नीट परीक्षा के रिजल्ट पर देश में मचा बवाल, सवाल और  संदेह यह कि क्या पेपर लीक हुआ ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here