बिलासपुर। Death threat to Former MLA: पूर्व विधायक शैलेष पांडे को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई है। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए 20 लाख रुपए मांगे और बेटी के अपहरण की भी बात कही।
Death threat to Former MLA: आसमा सिटी में रहने वाले बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे की पत्नी ऋतु पांडे के मोबाइल फोन पर बुधवार की दोपहर 11.45 अनजाने नंबर से फोन आया। फोन करने वाले न शैलेष पांडे से बात कराने कहा।। फोन पर उसने शैलेश पांडे को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपए दो, नहीं तो सहकारिता की उप पंजीयक मंजू पांडेय की बेटी को उठा कर ले जाऊंगा।इतना सुनते ही पूर्व विधायक ने उससे कहा कि आपने पूर्व विधायक को फोन लगाया है, तब उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।
Death threat to Former MLA: श्री पाण्डेय ने तुरंत एसएसपी को घटना की जानकारी दी और सकरी पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने धारा 296,351(2) के तहत अपराध कायम कर लिया है। पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने बताया कि धमकी देने वाले ने मेरी पत्नी को फोन करके मुझसे बात की और उसके बाद सहकारिता की उप पंजीयक मंजू पाण्डेय की बेटी को उठाने की बात कही। पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी के साथ 20 लाख मांगने और अपहरण कर लेने की बात कहने के इस मामले की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

