नई दिल्ली।  Delhi car blast:  राजधानी दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार शाम हुए धमाके की जांच में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग हेड डॉ. शाहीन से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

Delhi car blast:  डॉ. शाहीन, जो लखनऊ की रहने वाली है, गिरफ्तार आतंकी डॉ. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। सोमवार को फरीदाबाद से हुई उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों को पता चला कि वह जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सहीदा अजहर के सीधे संपर्क में थी। सहीदा के निर्देश पर ही शाहीन भारत में जैश की महिला ब्रिगेड तैयार करने में जुटी थी। वह संगठन के महिला विंग जमात-उल-मोमिनात से भी जुड़ी हुई थी।

Delhi car blast:  शाहीन फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत थी। उसकी गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी मुजम्मिल की निशानदेही पर की। जांच में खुलासा हुआ कि शाहीन ने ही अपनी कार में AK-47 छिपाने की अनुमति दी थी और वह उसी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा थी। इधर, दिल्ली पुलिस की टीम अलफलाह यूनिवर्सिटी पहुंची है और वहां सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच और पुलिस के अधिकारी अभी भी यूनिवर्सिटी कैंपस में जांच कर रहे हैं।

Previous articleCG News : अमेरिका में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह में NACHA का रंग, CM साय ने की प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों की सराहना
Next articleAyodhya: पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण, औपचारिक घोषणा करेंगे पीएम मोदी, 161 फीट ऊँच धर्म ध्वज फहराएँगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here