बिलासपुर। Delivery on the floor in a government hospital: सरकारी अस्पताल में फर्श पर महिला के प्रसव की घटना पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव से जवाब मांगा है । चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने  स्वास्थ्य विभाग के संचालक, कलेक्टर सरगुजा के साथ सीएमएचओ, सिविल सर्जन और मेडिकल आफिसर नवानगर को भी नोटिस जारी किया है।

Delivery on the floor in a government hospital: हाईकोर्ट ने कहा है कि जब राज्य सरकार  दूरदराज के इलाकों में रहने वाली जनता को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारी म धन खर्च कर रही है तब सरकारी  अस्पतालों में यह स्थिति बेहद खेदजनक  है।स्वास्थ्य केंद्रों का प्रबंधन करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी- कर्मचारी जरूरत पर उपलब्ध नहीं हैं। सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए।

Delivery on the floor in a government hospital:  हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और समाज कल्याण विभाग, रायपुर को निर्देश दिया है कि वे घटना के संबंध में उठाए गए कदमों के संबंध में अपना व्यक्तिगत हलफनामा दायर करें घटना का जो वीडियो वायरल  है, उस तत्काल रोकें।

Delivery on the floor in a government hospital: उल्लेखनीय है कि 25 वर्षीया गर्भवती महिला ने 8 जून 2024 को सरगुजा जिले के नवानगर उप स्वास्थ्य केंद्र में फर्श पर बच्चे को किसी डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति में जन्म दिया था। प्रसव पीड़ा होने पर उक्त महिला मितानिन के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, लेकिन न तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद था और ना ही कोई नर्स। महिला को स्वास्थ्य केंद्र के फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा था।

बीएमओ और स्टाफ नर्स को सरकार ने किया निलंबित

Delivery on the floor in a government hospital: परिवार के सदस्यों ने मेडिकल स्टाफ से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मितानिन ने बच्चों को जन्म देने में मदद की। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र पर केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद था। इका वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने खंड चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया है।

Previous articleNeet exam case: सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया रोकने से किया इनकार, गड़बड़ी के आरोपों पर NTA से मांगा जवाब
Next articleMLA Renuka’s letter to Health Minister: 100 बिस्तरीय अस्पताल में सिर्फ 35 स्टाफ, विधायक रेणुका ने  लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here