बिलासपुर। Deputy CM Arun Saw: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव न कोटा नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद बनाने की है। इस घोषणा से उत्साहित पार्टी के लोगों, समर्थकों ने उन्हें बाहों में उठा लिया।

Deputy CM Arun Saw: श्री साव ने नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण समारोह में यह घोषणा की।,शहर की तरक्की को रफ़्तार देने के लिए श्री साव ने 2 करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों हेतु स्वीकृत करने का ऐलान भी किया।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने 30 लाख रुपये लागत के दो महत्वपूर्ण कार्यों वार्ड क्रमांक 6 में 18 लाख रुपये से व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण वार्ड क्रमांक 7 में 12 लाख रुपये से आरसीसी नाली-सह-पुलिया निर्माण का भूमिपूजन भी किया।

Deputy CM Arun Saw: कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक, मोहित जायसवाल, काशी साहू, सूरज साधे भारद्वाज, लव कुश कश्यप, प्रदीप कौशिक, वेंकट लाल अग्रवाल, राजेश कश्यप, तीरथ यादव, महाराज सिंह नायक, सुलेश पांडे, बजरंग जायसवाल, भोजेश रजक, बबलू कश्यप, राजू राठौड़, निलेश भार्गव, विकास सिंह, बाबा गोस्वामी, भागवत साहू , अनिल साहू , पार्वती साहू , परमेंद्र गंधर्व, बहरा यादव, पालके गिरिराज गोस्वामी, योगेश साहू, अन्ना त्रिवेदी, कान्हा गुप्ता, प्रांजल चौक से मनीष कौशिक, राहुल सिंह, उत्तम प्रजापति, नंदू सिंधी, राजू सिंधी, कमलजीत अजमानी, संजीव यादव केअलावा सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं एसडीम तहसीलदार सीईओ CMO सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं वार्ड पार्षद, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

Previous articleCG News: भारत विभाजन विभीषिका दिवस, राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्यमंत्री साय ने कहा – विभाजन इतिहास की गहरी पीड़ा
Next articlePolice commissioner system: रायपुर में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here