जबलपुर। Deputy Commissioner of Central GST arrested taking 7 lakh bribe: CBI ने सेंट्रल GST का डिप्टी कमिश्नर 7 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में CBI की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है।
Deputy Commissioner of Central GST arrested taking 7 lakh bribe: सीबीआई ने 7 लाख की रिश्वत लेते सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पान मसाला मैन्युफैक्चरर कंपनी से 1 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
Deputy Commissioner of Central GST arrested taking 7 lakh bribe: जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी के आरोप में दमोह जिले में स्थित नोहटा में केजीएच फैक्ट्री को सेंट्रल जीएसटी ने सील किया था। फैक्ट्री को क्लीयरेंस देने के एवज में एक करोड़ की रिश्वत मांगी थी। जीएसटी टीम ने फैक्ट्री के साथ कार भी सीज कर दी थी, जिसके बाद जीएसटी अधिकारी से 35 लाख में फाइनल सौदा हुआ था।
Deputy Commissioner of Central GST arrested taking 7 lakh bribe: रिश्वत की तय रकम 35 लाख में से 25 लाख की रिश्वत एक हफ्ते पहले फरियादी त्रिलोकचंद सेन दे चुका था। आज मंगलवार को 7 लाख की रिश्वत लेते सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले को CBI की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

