देवघर । Devghar road accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत होगी गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में सुबह करीब 4:30 बजे हुआ, जब कांवड़ियों को ले जा रही एक बस गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यह ईंट के ढेर से जा टकराई।
Devghar road accident: जानकारी के अनुसार बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे हादसा हुआ। चालक समेत 18 कांवड़ियों की मौत गई। 30 घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिला प्रशासन ने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। हादसे से श्रावणी मेले में शोक की लहर है।

