रायपुर। DGP-IG conference: रायपुर स्थित IIM कैंपस में आज, 28 नवंबर से 30 नवंबर तक DGP-IG कॉन्फ्रेंसशुरू हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार रात ही रायपुर पहुंच चुके हैं। माना एयरपोर्ट पर सीए विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री अमित शाह स्वागत किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज (शुक्रवार) रायपुर आएंगे।
DGP-IG conference: सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी आज, 28 नवंबर की रात रायपुर पहुंचेंगे। PM को नए स्पीकर हाउस M-1 में और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहराया गया है।
DGP-IG conference: पहले दिन कॉन्फ्रेंस में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें चलेंगी। इन बैठकों में देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। देशभर से लगभग 600 अधिकारी और VIP इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
एक माह में पीएम मोदी का दूसरा दौरा
DGP-IG conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने में यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले, 1 नवंबर को वे राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से मुलाकात की। आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन किया और राज्योत्सव में हिस्सा लिया था।










