सूरजपुर। Digital Summon : सूरजपुर जिले में पुलिस समंस की तामीली अब डिजिटल रूप से करेगी। यह डिजिटल समंस की- बोर्ड का बटन दबाते ही पहुंचेगा । इससे समंस की तामीली में होने वाली देरी अब नहीं होगी।
Digital Summon : डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी थानों में ई-समन प्रणाली शुरू हो गई है। इसके लिए थानों के समन वारंट मुंशी और मददगारों की विशेष बैठक जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में गुरूवार 07 अगस्त 2025 को आयोजित हुई। बैठक में ऑनलाइन समन-वारंट की तामीली कराने की प्रक्रिया को सफल संचालन की समीक्षा की गई।
Digital Summon : नई व्यवस्था में कोर्ट से थानों तक समन और वारंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे जाएंगे। पुलिस डिजिटल माध्यम से ई-समन की तामील करा सकेगी। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि नवीन कानून में डिजिटल माध्यम से समंस तामील कराने का प्रावधान है।
Digital Summon: ई-समन प्रणाली डिजिटल पोर्टल आधारित सेवा है। पहले समन और वारंट की तामील में कई दिन लगते थे, थाने तक समन पहुंचाने में विलंब होता था। नई व्यवस्था में तामील प्रक्रिया की जानकारी हर स्तर पर ऑनलाइन अपडेट होगी। इससे न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी। अधिकारियों की जवाबदेही बढ़ेगी। समन तामील की प्रक्रिया अब हफ्तों की बजाय कुछ घंटों या दिनों में पूरी होगी। न्यायालय की सुनवाई में अनावश्यक देरी नहीं होगी।









