नई दिल्ली। Dilemma of Muslim reservation: देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार के लिए मुस्लिम आरक्षण पर दुविधा की स्थिति बन सकती है। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता के. रविन्द्र कुमार ने साफ कर दिया है कि आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को आरक्षण दिया जाता रहेगा। रविन्द्र कुमार ने कहा–हां, हमलोग इसे जारी रखेंगे,इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है।

Dilemma of Muslim reservation: के. रविन्द्र कुमार की बात इसलिए काफी अहम है क्योंकि नरेंद्र मोदी इस दफा भारतीय जनता पार्टी के आंकड़े के सहारे प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में नहीं हैं. उन्हें खासतौर पर टीडीपी और जदयू का सहयोग चाहिए होगा। ऐसे में, कुछ मुद्दों पर इन राजनीतिक दलों का मतभेद सतह पर आ सकता है।

Dilemma of Muslim reservation:  लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने का आक्रामकता से विरोध करते नजर आए हैं। उन्हें अब जिन सहयोगियों (जदयू, टीडीपी) के साथ सरकार बनानी पड़ रही  है, वे मुस्लिम आरक्षण के खुले तौर पर समर्थक हैं।

Previous articleUproar in the country over NEET results: नीट परीक्षा के रिजल्ट पर देश में मचा बवाल, सवाल और  संदेह यह कि क्या पेपर लीक हुआ ?
Next articleBloudabazar Sex Scandal : सेक्स स्कैंडल के फरार आरोपियों पर इनाम घोषित 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here