जबलपुर। Disputed remarks: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

Disputed remarks: विजय शाह के बयान से न केवल राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, बल्कि सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बयान को लेकर नाराजगी जताई है। कांग्रेस ने इस मामले को गंभीर बताते हुए मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सरकार को शाम 6 बजे तक यानी चार घंटे के भीतर मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करनी होगी।

Disputed remarks:  हालांकि, मंत्री शाह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है और कहा है कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। बावजूद इसके, कांग्रेस उनकी माफी से संतुष्ट नहीं है और इस्तीफे की मांग पर अडिग है।

Previous articleChina-Türkiye’s X account block :  चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स-शिन्हुआ और तुर्की की TRT वर्ल्ड का X अकाउंट ब्लॉक
Next articleNaxalites encounter: कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर नक्सलियों का सफाया, 31 माओवादी ढेर, इन पर थे 1.72 करोड़ के इनाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here