अनिला भेड़िया व रूद्र कुमार गुरु को
भी मंत्री पद से हटाए जाने की चर्चा

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने के बाद अब भूपेश मंत्रिमंडल में फेरबदल होने जा रहा है चर्चा तेज हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम से इस्तीफा ले लिया गया है और कल 14 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए गए मोहन मरकाम की ने स्कूल शिक्षा मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार मोहन मरकाम के शपथ ग्रहण की राजभवन में तैयारी शुरु हो गई है। चर्चा इस बात की है कि दो से तीन मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है। उनके स्थान पर नए चेहरों को बघेल अपनी कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं। कैबिनेट से बाहर किए जाने वाले नामों में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तो खुद ही मंत्री पद से इस्तीफा ले लिए जाने की पुष्टि कर दी है। कैबिनेट से बाहर किए जाने वाले नामों में राज्य कैबिनेट की एक मात्र महिला मंत्री अनिला भेंडिया और गुरु रुद्र कुमार का नाम भी शामिल है।


इसलिए मोहन मरकाम को मंत्री पद

मरकाम को पीसीसी चीफ के पद से हटाए जाने के बाद से ही भाजपा आदिवासियों के मान- सम्मान से जोड़ दिया। हालांकि मरकाम के स्थान पर बस्तर संभाग के ही आदिवासी नेता दीपक बैज को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके बावजूद मरकाम को हटाने से आदिवासियों के बीच अच्छा संदेश नहीं जाने की आशंका को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया गया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि यदि मुझे सरकार मे जिम्मेदारी मिलती है तो उसे भी बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध जो भी जानकारी है मुझे भी मीडिया के माध्यम से ही मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि कैबिनेट में स्थान मिलता है तो शिक्षा विभाग मेरी पहली पसंद होगी।

Previous article2000 के नोट की जगह नए नोट की योजना नहीं, 500 ही होगा सबसे बड़ा नोट !
Next articleबस्तर में फैलेगा शिक्षा का उजियारा, मुख्यमंत्री ने कांकेर में अंग्रेजी माध्यम कालेज का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here