रायपुर। ED Raids : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई जारी है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में ईडी की टीमें एक साथ सक्रिय हैं और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

ED Raids: यह कार्रवाई एग्रीकल्चर से जुड़े कारोबारियों के परिसरों पर की जा रही है। रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र में विनय गर्ग नामक कारोबारी के निवास पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई में करीब 8 अधिकारी और सशस्त्र बलों के जवान शामिल हैं।

ED Raids: हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह रेड किस घोटाले या वित्तीय अनियमितता के सिलसिले में की जा रही है। अधिकारी इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है और खबर लिखे जाने तक सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है।

Previous articleSocial media : युवती ने इंस्टाग्राम में डाली आत्महत्या करने की पोस्ट, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
Next articleNature Disaster: बलरामपुर जिले में बांध टूटा, सास-बहू की मौत, दो बच्चों सहित 4 लापता लोगों की तलाश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here