बलौदाबाजार। Education System: सुहेला स्थित शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी के आदेश पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई। स्कूल का संचालन स्व. डीआर वर्मा स्मृति शिक्षण संस्थान, झीपन द्वारा किया जा रहा था।

Education System: मिली जानकारी के अनुसार, शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला में 9 जून को छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। इसके बाद उक्त संस्थान के अंतर्गत संचालित पांच स्कूलों की जांच हेतु छह सदस्यीय समिति गठित की गई थी। जांच में संसाधनों की भारी कमी और संचालन में गंभीर अनियमितता पाई गईं।

Education System: जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल, सुहेला की मान्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही, आरोपी शिक्षक शैलेष वर्मा के विद्यालय परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। विद्यालय के संचालक और प्राचार्य को एक सप्ताह के भीतर परिसर से अन्यत्र आवास स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, पंद्रह दिनों के भीतर न्यूनतम अहर्ता प्राप्त प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

Education System: शांति देवी लिटिल स्टार स्कूल सुहेला, शांति देवी स्कूल रावन, शांति देवी स्कूल दतान और शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला में संसाधनों और मानकों की कमी पाए जाने पर निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि, यदि तय अवधि में कमियों को दूर नहीं किया गया, तो इन स्कूलों की मान्यता भी समाप्त कर दी जाएगी।

Previous articleCG transfer: लोक निर्माण विभाग में 29  इंजीनियरों का स्थानान्तरण
Next articleVocal for local: जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड: जशपुर की आदिवासी महिलाओं के उत्पाद राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here