रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र समिति की गठित कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गठित इस चुनाव घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष मोहम्मद अकबर को बनाया गया है। उनके अलावा समिति में 22 नेताओं को सदस्य नामांकित किया गया है।

समिति में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे भी शामिल हैं। चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने वाली इस समिति के अध्यक्ष पिछले चुनाव में पीएस सिंहदेव थे। चुनाव नतीजों में उनके द्वारा तैयार घोषणा पत्र के प्रभाव की आज तक चर्चा होती है । कांग्रेस को 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में 68 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र इस चुनाव में भी तैयार करने का प्रस्ताव श्री सिंहदेव के समक्ष रखा थार, लेकिन उन्होंने नए लोगों को को इसकी जिम्मेदारी लेने की बात कहते हुए असहमति जता दी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे ने चुनाव घोषणा पत्र समिति के साथ ही साथ सदस्यीय चुनाव प्रबंध समिति भी गठित की है। मंत्री शिव कुमार डहरिया इस समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं ।

समिति में इन नेताओं के नाम देखिए सूची-

Previous articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की हिमाचल के आपदा पीड़ितों के लिए 11 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा
Next articleछत्तीसगढ़ विधानसभा की बेलतरा सीट से रविन्द्र सिंह ने की दावेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here