रायपुर। ESMA on cooperative workers: छत्तीसगढ़ में आज से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो रही है। वहीं सहकारी समितियों के कर्मचारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। इसी के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने एक आदेश जारी किया है।
ESMA on cooperative workers: गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि धान खरीदी की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश में कहा गया है कि खरीदी कार्य से इंकार करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सरकार ने एक दिन पहले ही सरकार ने हड़ताल कर रहे कर एक दर्जन से भी अधिक सोसाइटी प्रबंधकों को बर्खास्त कर दिया है। इसी कड़ी में आज से एस्मा भी लागू कर दिया गया है।

ESMA on cooperative workers: सरकार का कहना है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और धान खरीदी प्रक्रिया हर स्थिति में निर्बाध रूप से संचालित की जाएगी। गृह विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थल पर लौटें, अन्यथा आगे कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।










