भोजपुरी टोल प्लाजा के पास कार 
अनियंत्रित होकर खंबे से टकराई 
बिलासपुर। बिलासपुर -रायपुर हाइवे पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हुए भीषण कार दुर्घटना में बिलासपुर में पदस्थ  आबकारी अधिकारी की मौत हो गई।उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। 

 कार से आबकारी अधिकारी विष्णु साहू (31 वर्ष) पत्नी  भूमिका साहू (30 वर्ष) के साथ रायपुर के लिए निकले थे कि भोजपुरी टोल प्लाजा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खंबे से  टकराकर पलट गई। कार में सवार पति-पत्नी को कार से निकालकर हिर्री पुलिस द्वारा सरगांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ पति को मृत घोषित कर दिया गया वही पत्नी को गंभीर हालत के मद्देनजर रायपुर रिफर कर दिया गया। माना जा रहा है कार की बहुत तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई।
मिली जानकारी अनुसार  विष्णु साहू 31 वर् बिलासपुर में जिला आबकारी अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। विष्णु साहू रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई थे। श्री साहू की  डीईओ के पद पर बिलासपुर में 3 महीने पहले ही पोस्टिंग हुई थी।


		
	







