रायपुर। Extravagance at weddings:    छत्तीसगढ़ साहू समाज ने सामाजिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही शादियों और अन्य सामाजिक आयोजनों में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का भी ऐलान किया गया है।

Extravagance at weddings:   यह निर्णय प्रदेश साहू संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि प्री-वेडिंग शूट और दिखावटी आयोजनों के चलते विवाह समारोह अनावश्यक रूप से महंगे होते जा रहे हैं, जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर आर्थिक दबाव बढ़ता है।

Extravagance at weddings:    प्रदेश साहू संघ ने स्पष्ट किया कि समाज को सादगी, समानता और सामाजिक समरसता की ओर ले जाना ही इस फैसले का उद्देश्य है। शादी-विवाह में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और दिखावे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए यह कदम जरूरी था। साहू समाज के पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे इन फैसलों का पालन करें और विवाह जैसे पवित्र संस्कार को सादगी और गरिमा के साथ संपन्न करें। संघ ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में सामाजिक नियमों के पालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Previous articleNaxalite Surrender : 9 माओवादियों का सामूहिक आत्मसमर्पण, आईजी का दावा – जिला नक्सलमुक्त होने के करीब
Next articleCG News: रायपुर एम्स में सिर्फ 60 से 80 हजार के खर्च पर मिलेगी IVF की सुविधा, फरवरी के अंत तक शुरू होगा सेन्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here