रायपुर। Fight against Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे पर अब राजनीति से ऊपर उठकर एक सकारात्मक सहयोग की तस्वीर सामने आ रही है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन किया, को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उनकी सराहना की है। विजय शर्मा ने साहू को फोन कर सरकार की रणनीतियों और प्रयासों की जानकारी दी।
Fight against Naxalites: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फोन पर हुई इस बातचीत को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए बताया कि उन्होंने साहू को धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्होंने और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने नक्सलवाद के मुद्दे पर सकारात्मक रुख दिखाया। शर्मा ने कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि लाल आतंक को समाप्त किया जाए।धनेंद्र साहू ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि “सच्चाई जो है, वही बोलनी चाहिए। पहली बार इतनी प्रभावी कार्रवाई हो रही है, और विपक्ष का मतलब यह नहीं कि सही काम का भी विरोध किया जाए।
Fight against Naxalites: विजय शर्मा ने बातचीत के दौरान बस्तर ओलंपिक और बस्तर पुंडम जैसे सांस्कृतिक आयोजनों की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए विशेष सर्वे कराकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर प्रदान किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा बस्तर क्षेत्र में नक्सल हिंसा में शहीद हुए लोगों की स्मृति में 500 से अधिक बलिदानी स्मारक बनाए जाएंगे, जिनमें संगमरमर की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। एक स्मारक पर 3.03 लाख रुपये की लागत आएगी। इस पर धनेंद्र साहू ने कहा, “यह बलिदानियों का सच्चा सम्मान है और एक सराहनीय पहल है।”
Fight against Naxalites: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर सभी दलों को एकजुट होकर चर्चा करनी चाहिए ताकि एक सशक्त संदेश जाए कि इस विषय पर कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस बार झीरम घाटी जाकर वहां शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस पर साहू ने कहा, “यह एक ऐसा विषय है जो राजनीति से ऊपर है।

