अम्बिकापुर । कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर सरकारी जमीन की हेराफेरी के मामले में खाद्य मंत्री के कथित पूर्व निजी सहायक समेत 23लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के ग्राम भटको में 130 एकड़ सरकारी जमीन का फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कराने के मामला सामने आया था। एक महीने पूर्व मामला सामने आने पर भाजपाइयों ने इसे जोरशोर से उठाया था। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की अध्यक्षता में मामले की जांच की गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर खाद्य मंत्री कथित निजी सहायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, भाजपा नेता, कानूनगो, पटवारी व ठेकेदार समेत 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बतौली तहसील के ग्राम भटको, कालीपुर व करदना की 130 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को निजी मद में करने की शिकायत तहसीलदार से ग्रामीणों ने की थी। इसके बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि जिन लोगों का नाम की जमीन दिखाकर शासकीय जमीन को अपने नाम पर चढ़ाया गया है, उनके पास कोई प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सभी को नोटिस जारी कर जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया।दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 23 लोगों के खिलाफ बतौली थाने में धारा 120, 420, 467, 468 व 471 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Previous articleWEATHER forecast : छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आगामी 24 घंटे में होगी गरज- चमक के साथ बारिश
Next articleयोग आयोग के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में घर- घर पहुंच रहा योग – शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here